ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शुरू हुईं ऑनलाइन क्लासेज
ग्रीष्मकालीन अवकाश तीस जून को समाप्त हो गया। इस कारण शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस बार भी स्कूल ऑनलाइन ही पढ़ाई कराएंगे। संयुक्त सचिव जेएल शर्मा की तरफ से संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि सरकार छात्रों की पढ़ाई के साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है, इसलिए फिलहाल स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति दी गई है।
उत्तराखंड के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद ऑनलाइन क्लासेज गुरुवार से शुरू हो गई हैं। हालांकि अब भी स्कूलों में छात्रों को बुलाने पर रोक रहेगी, पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से ही होगी। प्रदेश सरकार ने कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए आठ मई से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया था।
घरों से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे शिक्षक
सरकार ने साफ किया कि शिक्षक फिलहाल पूर्व की तरह घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। शिक्षा सचिव आर. मिनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि कोविड कफ्र्यू के कारण एक जुलाई से छह जुलाई तक शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। आगे स्कूल खोलने पर सरकार ही निर्णय लेगी। गर्मियों के अवकाश से पहले शिक्षक जिस प्रकार ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे थे, उसी प्रकार कराते रहेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वो यथासंभव संसाधनों का प्रयोग करते हुए छात्रों की पढ़ाई को शुरू कराएं। वाट्सअप ग्रुप, फोन और नेट के जरिये पढ़ाई शुरू कराई जाए।