यूओयू में ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा 14 जून से

यूओयू में ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा 14 जून से

यूओयू सेमेस्टर पद्धति के छात्रों के लिए 14 जून से सत्रीय कार्य की परीक्षाएं ऑनलाइन शुरू करेगा। परीक्षाएं विषयवार पांच भागों में 18 जुलाई तक चलेंगी। विद्यार्थी समयसारिणी और परीक्षा संबंधी अन्य जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.uou.ac.in/ से प्राप्त कर सकेंगे। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के लिए सभी तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा विभाग और आईसीटी विभाग के साथ प्रत्येक शिक्षक अपने विषय की सत्र परीक्षाओं का समन्वय करेंगे। प्रो. नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए विश्वविद्यालय ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा कैसे देनी है इसकी जानकारी दी गई है।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) की असाइनमेंट (सत्रीय परीक्षा) 14 जून से शुरू होगी। उत्तराखंड में पहली बार ऐसा होगा कि कोई विश्वविद्यालय पहली बार सत्रीय परीक्षा ऑनलाइन कराएगा। यूओयू प्रशासन के मुताबिक यदि ये प्रयोग सफल रहा तो आगामी मुख्य परीक्षाएं भी ऑनलाइन कराई जाएंगी।

हेल्प डेस्क से लें मदद

ऑनलाइन सत्रीय परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। जिसके जरिए शिक्षक, अधिकारी, कंप्यूटर इंजीनियर और कर्मचारी रोस्टरवार सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक छात्रों की तकनीकी परेशानियों का समाधान करेंगे। हेल्प डेस्क के नंबर 05946- 286096, 286097286098 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *