आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक-एक हजार का तोहफा
सीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन के उपलक्ष में हजार रुपये दिए जाएंगे। कोरोनाकाल में राज्य की 50 हजार आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश में महिलाएं सरकारी बसों में कहीं भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। रविवार को सीएम त्रिवेंदी ने इसकी घोषणा की।
रक्षाबंधन से एक दिन पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते इस बार लोग एकत्र नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश की आंगनबाड़ी और आशा बहनें इस संकट की घड़ी में डट कर काम कर रही हैं। उन्होंने सभी आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। साथ ही उन्होने कोविड-19 के चलते सावधानी बरतने की भी अपील की।