क्षतिग्रस्त घर पर डेढ़ लाख-सहायता राशि बढ़ाई – सीएम पुष्कर सिंह धामी

क्षतिग्रस्त घर पर डेढ़ लाख-सहायता राशि बढ़ाई 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्णय किया। राज्य आपदा मोचन निधि मानकों से मंजूर की गई अतिरिक्त धन का को सीएम राहत कोष से दिया जाएगा। इसी प्रकार क्षतिग्रस्त भवनों के प्रकरणों में यदि भवन एसडीआरएफ के मानकों की परिधि से बाहर है तो उन्हें भी सीएम राहत कोष से सहायता दी जाएगी। सरकार ने आपदा पीड़ितों को दी जा रही सहायता राशि को बढ़ा दिया है। मकान टूटने, जल भराव से नुकसान,अहेतुक सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की मानिटरिंग के लिये हाईपावर कमेटी बनाई जा रही है।

बढ़ाई सहायता –
– आपदा प्रभावित को घरेलू सामान खरीदने को तत्काल दी जाने वाली अहेतुक सहायता 3800 से बढ़कर 5000
– पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। अब तक पहाड़ में 1.01800 और मैदान में 95 हजार मिलते थे
– आंशिक क्षतिग्रस्त पक्के मकान के लिए सहायता राशि 5200 के बजाए 7500 रुपये दी जाएगी
– आंशिक क्षतिग्रस्त कच्चे मकान के लए सहायता राशि को 3200 रुपये बढ़ाकर 5000 रुपये कर किया गया
– बारिश से खराब हुए घरों के बाहर लगे बिजली मीटरों को पावर कार्पोरेशन नि:शुल्क बदलेगा
– भूमि की क्षति पर न्यूनतम एक हजार रुपये कही सहायता राशि अनिवार्य रूप से दी जाएगी
– जीएसटी के दायरे से बाहर के कारोबारियों की दुकानों में जलभराव से नुकसान को 5000 रुपये आर्थिक सहायता

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सहायता के लिए एक नई श्रेणी भी बनाई है। सीएम के अनुसार घर के आगे या पीछे का आंगन, दीवार क्षतिग्रस्त होने पर भी पीडित को आर्थिक सहायता दी जाएगी। अब तक इस नुकसान पर आर्थिक सहायता का प्रावधान नहीं था।

सीएम ने कहा कि सरकार सरकार ने सात नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों केा गडढ़ा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। सीएम ने दोनों मंडलों के कमिश्नरों को सड़कों की मरम्मत की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

आपदा पीड़ितों की सहायता राशि को कांग्रेस ने नाकाफी बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार ने इस दिशा में सोचा, इसके लिए उसका धन्यवाद। लेकिन यह राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। भला डेढ़ लाख में मकान बनता है? जिनके घरों का सामान बर्बाद हो चुका है पांच हजार में क्या होगा? आपदा में मौत का शिकार हुए लोगों के आश्रितों को सहायता राशि पर भी सरकार ने कुछ नहीं किया। सरकार तत्काल सभी सहायता राशि को चार से पांच गुना तक बढ़ाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *