उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 37 नए पॉजिटिव मरीजऔर संक्रमण दर घटकर 0.18 प्रतिशत पहुंची

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 37 नए पॉजिटिव मरीजऔर संक्रमण दर घटकर 0.18 प्रतिशत पहुंची

राज्य सरकार अभी तक बुलेटिन में कुल मामलों के आधार पर संक्रमण दर दिखा रही थी। जबकि बुधवार को इसमें बदलाव करते हुए अब दैनिक संक्रमण की दर को दिया जा रहा है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले काफी कम होने के बाद यह कदम उठाया गया है। बुधवार को राज्य के अस्पतालों से कुल 14 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या 643 रह गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 95.90 प्रतिशत रह गई है।

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 37 नए मरीज मिले और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत में एक भी मरीज नहीं मिला जबकि नैनीताल को छोड़कर हर जिले में दस से कम मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में कुल 20 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें 37 लोगों को संक्रमित पाया गया है। जबकि 18 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर अब महज 0.18 प्रतिशत रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *