राज्य में बुधवार को कोरोना के 35 नए मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या 96625 पहुंच गई
देहरादून में 20, चमोली में दो, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में छह जबकि टिहरी और यूएस नगर में एक एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बुधवार को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों का आंकड़ा 1674 हो गया है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96.12 प्रतिशत जबकि मरीजों की पॉजिविटी दर 4.37 प्रतिशत रह गई है। बुधवार को 110 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में बुधवार को कोरोना के 35 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 96625 पहुंच गई है। अभी तक 92873 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 707 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला।
राज्य में बुधवार को कुल 5124 फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को कोरोना टीका लगाया गया। इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण कराने वाले लोगों की कुल संख्या 90283 हो गई है। बुधवार को 525 स्वास्थ्य कर्मियों और 4599 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया। राज्य में अभी तक कुल 75726 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जबकि 14557 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया है।