उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई
उत्तराखंड में संक्रमण की दर 0.18 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 96 प्रतिशत हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व जिलों से कुल 41 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 444 रह गई है। राज्य में मंगलवार को एक बार फिर एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। बुलेटिन के अनुसार राज्य भर में एक लाख 19 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए |
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून में सर्वाधिक 13 नए मरीज मिले जबकि अन्य सभी जिलों में नए संक्रमितों की संख्या दस से कम रही। मंगलवार को राज्य भर से 10 हजार से अधिक सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया जबकि 21 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई।