राज्य में गुरुवार को कोरोना के 491 नए मरीज मिले , कुल मरीजों की संख्या 76275 हो गई
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों से 433 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 69271 हो गई है।
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 491 नए मरीज मिले और 12 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 76275 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1263 हो गया है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 4967 रह गई है। गुरुवार को अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 18, चमोली 42, चम्पावत में नौ, देहरादून में 179, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 76, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में छह, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में 23, यूएसनगर में 16 और उत्तरकाशी जिले में 13 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।
एम्स ऋषिकेश में भर्ती पांच, एसटीजीएच में दो, एसएमआईएच में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती एक और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से गुरुवार को 13 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
12 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई। 15 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 90.82 प्रतिशत और कोरोना संक्रमण की दर 5.53 प्रतिशत रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले रुक नहीं रहे हैं। गुरुवार को 179 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और दस लोगों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हुई है। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 179 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 21910 हो गई है।
19534 लोग उपचार के बाद ठीक हो गये हैं। 1399 लोगों का उपचार चल रहा है। गुरुवार को 3327 सैंपल जांच को भेजे गये हैं। उधर, आशारोडी चेक पोस्ट पर सैंपलिंग प्रभारी डा. एमएस रावत की अगुवाई में टीम ने दिल्ली एवं विभिन्न राज्यों से आने वाले 447 लोगों की जांच की। जिनमें से कोई संक्रमित नहीं मिला।
कुल्हाल चेक पोस्ट पर 36 में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। रेलवे स्टेशन पर 558 लोगों के सैंपल लेने पर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। आईएसबीटी पर 26 लोगों के सैंपल लिये गये, जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
उधर, एम्स में 75, 53, 62, 73 और 48 वर्षीय पांच व्यक्ति, एक निजी अस्पताल में 75, 61 एवं 45 वर्षीय तीन महिलाएं, दून अस्पताल में 49 वर्षीय व्यक्ति, एक निजी अस्पताल में 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। जिनका कोविड गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम संस्कार करा दिया गया।
उधर, डीएम ने सीमाओं पर हो रही जांच में आरटीपीसीआर की सैंपलिंग बढ़ाए जाने एवं पोर्टल पर डाटा को लगातार अपडेट करने को कहा है। डीएम ने कहा कि लगातार सर्विलांस द्वारा निगरानी की जा रही है तथा सैम्पलिंग बढाई जा रही है।
पहले जो सैम्पलिंग क्षमता प्रतिदिन लगभग 1800 के आसपास थी उसको 3700 प्रतिदिन तक बढाया गया है, जिससे कोरोना के संदिग्ध तथा संक्रमित लोगों को अन्य कम्यूनिटी से पृथक करने में आसानी हो रही है तथा संक्रमित का उपचार किया जा रहा है।