झंडा जी का आरोहण 13 मार्च को विधि-विधान से किया जाएगा। इसी के साथ मेला शुरू होगा। दरबार साहिब के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने कहा कि हर तीन साल में झंडा जी का ध्वज दंड बदलने की परंपरा सालों से चली आ रही है। वर्तमान में झंडे जी पर चढ़े ध्वज दंड को तीन साल का समय पूरा हो चुका है।
देहरादून के ऐतिहासिक श्री झंडा जी मेले में इस बार नया ध्वज दंड चढ़ाया जाएगा। परंपरा के अनुसार हर तीन साल में झंडे जी का ध्वज दंड बदला जाता है। इस बार 105 फीट ऊंचे ध्वज दंड पर झंडे जी को चढ़ाया जाएगा। यह अभी तक के झंडे जी की यह सबसे अधिक ऊंचाई होगी।
श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में नया ध्वज दंड ग्राम दूधली से एसजीआरआर इंटर कॉलेज मोथरोवाला लाया जा चुका है। 11 मार्च को संगत नए ध्वज दंड को सम्मान के साथ श्री दरबार साहिब लेकर पहुंचेंगी।