खुद को जनप्रतिनिधि न समझें अफसर
शिष्टाचार पर मुख्य सचिव द्वारा सभी अफसरों को भेजे पत्र पर सीएम बोले-अफसर ये भूल जाते हैं कि उनका और जनप्रतिनिधियों का स्टेटस क्या है।
उत्तराखंड में अक्सर नौकरशाह और जनप्रतिनिधियों के बीच होने वाले अहम के टकराव का मुद्दा फिर उठा है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कड़े शब्दों में जनप्रतिनिधियों का पक्ष लिया।
वे खुद को जनप्रतिनिधि ना समझें। अफसर खुद को जनप्रतिनिधियों से ऊपर समझने लगते हैं, पर वे ये ना भूलें कि वे अफसर हैं जनप्रतिनिधि नहीं। अफसर जब ये भूल जाते हैं तो उन्हें याद दिलाना पड़ता है, वही सीएस ने पत्र लिखकर किया है।
अधिकारी अक्सर भूल जाते हैं कि उनका क्या स्टेटस है और जनप्रतिनिधियों का क्या स्टेटस है। वे खुद को जनप्रतिनिधियों से ऊपर समझने लगते हैं, पर वे ये ना भूलें कि वे अफसर हैं जनप्रतिनिधि नहीं।