सीएम त्रिवेंद्र के बाद विधायक गणेश जोशी सहित अफसर सेल्फ क्वारंटाइन
विशेष कार्याधिकारी अभय रावत, विनीत बिष्ट, मीडिया कोऑर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत, सीएम के वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान, वरिष्ठ निजी सचिव हेम भट्ट समेत अन्य कुछ स्टाफ भी तीन दिन होम क्वारंटाइन पर रहेंगे। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की तरफ से इन्हें घर पर ही रहने को कहा गया है। नेगी ने कहा कि इस संबंध में देहरादून के डीएम को पत्र भेज गया है कि अफसर-कर्मचारियों का हाईरिस्क और लोरिस्क में वर्गीकरण कर दें, ताकि उस हिसाब से कदम उठाया जा सके। सीएम के आर्थिक सलाहकार के पॉजिटिव आने के बाद अपर सचिव महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एहतियातन घर से काम निपटाएंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के बाद कुछ अफसर भी एहतियात के तौर पर सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं। ये अधिकारी फाइलों का निस्तारण कराने के लिए सीएम आवास गए थे। मुख्यमंत्री ने निजी सुरक्षा अधिकारी और आवास में तैनात एक निजी सचिव के ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तीन दिन होम क्वारंटाइन रहने का निर्णय लिया था। बुधवार को आईएएस नितेश झा ने सीएम आवास पहुंच कुछ फाइलों का निस्तारण कराया जबकि अपर सचिव ईवा आशीष, डे अफसर के रूप में थीं। ये दोनों अफसर अगले तीन दिन सेल्फ होम क्वारंटाइन में रहेंगे।
विधायक जोशी तीन दिन सेल्फ क्वारंटाइन रहेंगे
मसूरी विधायक गणेश जोशी शनिवार तक सेल्फ क्वारंटाइन रहेंगे। जोशी ने बताया कि वह कुछ कोरोना संक्रमिक व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। इसलिए उन्होंने सेल्फ क्वारंटाइन रहने का फैसला लिया है।