रुड़की सहित इन शहरों में लगातार बढ़ रही डेंगू पॉजिटिवों की संख्या, अलर्ट जारी
क्षेत्र के गांवों में बुखार फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में कैंप लगाकर सैंपल लगाए थे। रविवार को उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने गाधारोणा गांव का निरीक्षण किया था। डॉक्टरों की टीम को डेंगू के साथ कोविड की भी जांच करने करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को डॉक्टरों की टीम ने बुखार से पीड़ित 12 लोगों की एंटीजन और 11 लोगों का ब्लड सैंपल लेकर डेंगू की जांच के लिए भेजा।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बाद अब डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। रुड़की, हरिद्वार, देहरादून आदि शहरों में डेंगू पाॅजिटिवों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रुड़की देहात क्षेत्र के गांवों में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। भलस्वागाज में 35 और मुंडलाना में 6 नए मरीज मिले। डेंगू को लेकर हॉटस्पॉट घोषित गाधारोणा में डॉक्टरों की टीम ने 12 लोगों की कोविड की जांच की और 11 लोगों के डेंगू के सैंपल लिए। यहां 147 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।
लंढौरा सरकारी अस्पताल प्रभारी डॉ. अमित डाबरा ने बताया कि 12 लोगों की एंटीजन टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भलस्वागाज में भी स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया था। जिसमें 59 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए थे। मुंडलाना में 41 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरुनाम सिंह ने बताया कि भलस्वागाज में 35 और मुंडलाना में छह लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बताया कि मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। भलस्वागाज में कोविड की जांच भी करायी जा रही है।
सिविल अस्पताल रुड़की में डेंगू मरीजों के लिए तीस वार्ड रिर्जव किए गए हैं। सोमवार दोपहर तक 13 मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए थे। जिसमें से तीन की हालत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने की तैयारी चल रही थी।
गाधारोणा स्थित राजकीय प्राइमरी विद्यालय में 150 से अधिक बच्चे अध्यनरत है। प्रधानाचार्य मुकेश जैन ने बताया कि अभी तक स्कूल परिसर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव नही किया गया है। प्रधानाचार्य का कहना है कि गांव में छिड़काव किया जा चुका है। स्कूल परिसर में छिड़काव होना चाहिए।
हरिद्वार में भी डेंगू के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। सोमवार को डेंगू का एक मरीज जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती भी हुआ। सीएमएस ने बताया कि रैपिड जांच में ब्रह्मपुरी निवासी पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि मरीज की एलाइजा जांच भी की जाएगी। रुड़की और उसके आसपास के देहात वाले इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही नारसन ब्लॉक के गाधारोणा में काफी संख्या में डेंगू के मरीज मिले थे।
जबकि इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई है। वहीं हरिद्वार में भी डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। सोमवार को हरिद्वार के मेला अस्पताल में ब्रहमपुरी निवासी एक मरीज को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को अस्पताल के डेंगू वार्ड में एक मरीज भर्ती हुआ है। सीएमएस ने बताया कि ब्रहमपुरी निवासी की तबियत लगातार खराब चली आ रही थी। जिसकी जांच करने पर रैपिड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मरीज की एलाइजा जांच की जाएगी।
सरकारी अस्पताल के फिजिशियन डा. अमित रौतेला ने बताया कि जिस महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है, वह पुराना बस अड्डा मार्ग ऋषिकेश की रहने वाली हैं। उम्र 32 वर्ष के आसपास होगी। बताया कि शनिवार को तेज बुखार की शिकायत लेकर आयी थी। डेंगू के लक्षण होने पर जांच कराने की सलाह दी थी। सोमवार को सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी से रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिलहाल दवा देकर महिला मरीज को घर भेज दिया है।
फिजिशियन डा. रौतेला ने बताया कि डेंगू का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। सफाई रखें और मच्छर रोधी दवा का प्रयोग करें। तेज बुखार और पैर में दर्द की शिकायत होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते सरकारी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है । खांसी-जुकाम, बुखार और पैरों में दर्द की शिकायत लेकर लोग आ रहे हैं। ओपीडी में पंजीकरण के लिए काउंटर के सामने मरीज और उनके तीमारदार लंबी लाइन में खड़े नजर आए। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक पिछल चार दिनों में ओपीडी में मरीजों की संख्या दो गुना हो गई है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. रोहित उपाध्याय ने बताया कि सुबह और शाम को ठंड और दोपहर में गर्मी हो रही है। उतार चढ़ाव वाले इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें।