कोविड अनाथ बच्चों की संख्या 15 सौ के पार, कैसे करें आवेदन जानिए

कोविड अनाथ बच्चों की संख्या 15 सौ के पार, कैसे करें आवेदन जानिए

विभागीय सचिव हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक अब तक योजना के तहत चिन्हित बच्चों की संख्या 1593 तक पहुंच गई है। इसमें 89 बच्चे ऐसे हैं, जिनके दोनों माता पिता या संरक्षक की कोविड के कारण मौत हो चुकी है। योजना के तहत सर्वाधिक 408 बच्चे देहरादून जिले में चिन्हित किए गए हैं। योजना के तहत एक मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक किस भी बीमारी से मृत लोगों के अनाथ बच्चों को प्रति माह तीन हजार रुपए का भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं।

कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए शुरू सीएम वात्सल्य योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के तहत चिन्हित बच्चों की संख्या अब बढ़कर 1593 तक पहुंच गई है। महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग ने सीएम वात्सल्य योजना के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं। आवेदन ऑफलाइन जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं, इसके साथ ही विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए भी सभी जिलों में ई मेल आईडी भी जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *