कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 51, 28 हुए ठीक उत्तराखंड प्रदेश में

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 51, 28 हुए ठीक उत्तराखंड प्रदेश में

प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन के दूसरे चरण पर चर्चा| उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51 पहुंच चुकी है। हालांकि राहत देने वाली खबर ये है कि इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए। जिसमें एम्स ऋषिकेश के एक डॉक्टर, देहरादून के एक पति-पत्नी शामिल हैं।

आज होने वाली बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराएंगे। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन के दूसरे चरण पर भी चर्चा होगी। कोरोना की रोकथाम को लेकर आज प्रधानमंत्री तीसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में त्रिवेंद्र सरकार अपना पक्ष रखेगी। प्रधानमंत्री को यह भी बताया जाएगा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी है। वहीं दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंडियों की वापसी पर भी चर्चा हो सकती है।

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सुरक्षित नौ जिलों में दी गई राहत वापस ली

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सुरक्षित नौ जिलों में दी गई राहत वापस ले ली है। अब प्रदेश में पर्वतीय और शहरी क्षेत्रों में पूर्व की भांति सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *