उत्तराखंड में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 711 पहुंची, आज मिले 33 पॉजिटिव
राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या महज 711 रह गई है। बुधवार को कुल 24 हजार सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि 23 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत चल रही है। इधर राज्य में बुधवार को ब्लैक फंगस के चार नए मरीज मिले। एक की मौत हो गई। राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या इसके साथ ही 534 हो गई है जिसमें से 107 मरीजों ने अभी तक दम तोड़ा है।
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 33 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 41 हजार 307 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7352 पहुंच गया है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य के किसी भी जिले में 10 से ज्यादा मरीज नहीं मिले। जबकि बागेश्वर और टिहरी में एक भी मरीज नहीं मिला। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व आईसोलेशन में रह रहे 140 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।