भारत-नेपाल सीमा पर अब ग्रामीण भी बोलेंगे ‘हेलो’, संचार सेवा मजबूती के लिए जानिए क्या बना प्लान
सामारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ व चंपावत जनपद के लोगों को बीएसएनएल जल्द हाई स्पीड संचार सुविधा का लाभ देगा। इसके लिए इन दोनों जनपदों को बीएसएनएल डबल सर्किट संचार सेवा से जोड़ेगा।
भारत-नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में जल्द संचार सुविधा मजबूत होगी। इससे सीमा से लगी 50 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। अब तक सीमा से लगे क्षेत्र में कमजोर संचार नेटवर्क के कारण कई भारतीय क्षेत्र के लोग अपनों से हाय हैलो तक के लिए नेपाली संचार सेवा का उपयोग कर रहे हैं।
इस सुविधा के बाद ओएफसी के कटने से संचार सेवा बाधित होने की दिक्कत से भी मुक्ति मिल जाएगी। डबल सर्किट की सुविधा के बाद बीएसएनएल किसी एक लाइन में बाधा आने पर दूसरी लाइन का उपयोग कर संचार सेवा को बहाल रख पाएगा। इससे बीएसएनएल के दोनों जनपदों के उपभोक्ताओं को निरंतर संचार सेवा का लाभ मिलेगा।
इन क्षेत्रों को सर्वाधिक लाभ
धारचूला, मुनस्यारी, झूलाघाट, जौलजीबी, बलुवाकोट, पिथौरागढ़, मूनाकोट, लोहाघाट, चंपावत।