कॉर्बेट नेशनल पार्क में अब टूरिस्ट कर सकेंगे नाइट स्टे
ढिकाला जोन 15 नवंबर को पर्यटकों के भ्रमण व रात्रि विश्राम के लिए खोला जाता है। 15 अक्तूबर से पार्क का नया पर्यटन सीजन शुरू होता है। इसी दिन से रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू होगी।
कॉर्बेट नेशनल पार्क में 15 अक्तूबर से बिजरानी, ढेला और झिरना जोन के खुलने के साथ ही नाइट स्टे व्यवस्था शुरू हो जाएगी। हालांकि, प्रसिद्ध जोन ढिकाला अपने तय समय पर 15 नवंबर को खुलेगा। पर्यटकों ने नाइट स्टे के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है। पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि मानसून को देखते हुए कॉर्बेट पार्क को 15 जून को बंद कर दिया जाता है।