उत्तराखंउ में मास्क न लगाने पर देना होगा ज्यादा जुर्माना
मास्क न पहनने पर पहले पहली बार में सौ रुपये जबकि दूसरी बार में दो सौ रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया था। लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर लोगों के मास्क न पहनने और संक्रमण के लगातार बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि अब यदि राज्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे बढ़ी हुई दरों पर जुर्माना चुकाना होगा। उन्होंने बताया कि जुर्माने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को चार मास्क भी दिए जाएंगे।
राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर अब ज्यादा जुर्माना चुकाना होगा। सरकार ने जुर्माने की राशि बढ़ाने के संदर्भ में आदेश कर दिए हैं। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। राज्य में अब मास्क न पहनने पर पहली बार में 200, दूसरी बार में 500 और तीसरी बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।