जीएसटी दर में वृद्धि से Nokia के स्मार्टफोन हुए महंगे, यूजर्स को लगा झटका

ग्राहकों को अब नोकिया 9 प्योर व्यू, नोकिया 105, नोकिया 2.2 और 4.2 के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। कंपनी का कहना है कि सरकार ने मोबाइल पर लगने वाली जीएसटी दर में वृद्धि की है, जिसकी बाद यह फैसला लिया है। तो आइए जानते हैं एचएमडी ग्लोबल के स्मार्टफोन की नई कीमत के बारे में ।

एपल, सैमसंग, रियलमी और ओप्पो के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने अधिकतर स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

शुरुआत करें नोकिया 110 से तो इस फोन की कीमत 1,684 रुपये हो गई है, जो पहले 1,599 रुपये थी। इसी तरह नोकिया 6.2 की कीमत 13,168 रुपये हो गई है, जो पहले 12,499 रुपये थी। वहीं, नोकिया 7.2 के 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 16,330 रुपये और नोकिया 4.2 10,008 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा।
नोकिया 2.2 6,320 रुपये और नोकिया 3.2 8,428 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। दूसरी तरफ नोकिया 9 प्योर व्यू की कीमत में भी पूरे 2,678 रुपये का इजाफा हुआ है। अब इस फोन को 49,999 रुपये की बजाय 52,677 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, नोकिया के सभी स्मार्टफोन की नई कीमत कंपनी की आधिकारिक साइट पर अपडेट हो गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने भारत सरकार ने मोबइल पर लगने वाली जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था। इसके बाद से ही कई स्मार्टफोन कंपनियों ने सरकार से इस दर को कम करने की अपील की थी, जिसको स्वीकारा नहीं किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *