स्मार्ट सिटी के कार्यों में कोताही संभव नहीं – मदन कौशिक

स्मार्ट सिटी के कार्यों में कोताही संभव नहीं

देहरादून को एक आधुनिक और तकनीकी सम्पन्न शहर के रूप में विकसित किया जाए।  उन्होंने सभी निर्माण कार्यों में पारदर्शिता के साथ ही गुणवत्ता पर भी जोर दिय। कौशिक ने देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माइक्रो लेबल पर समीक्षा के लिए जल्द बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विधानसभा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

बैठक में सीईओ रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड, स्मार्ट टायलेट, वाटर एटीएम, सीवर लाईन, मल्टी यूटीलिटी डक, स्मार्ट स्कूल जैसे काम किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में देहरादून इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल सिस्टम का भी सहारा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *