कोरोना को मात देने के लिए दून में स्लॉट बुकिंग नहीं

कोरोना को मात देने के लिए दून में स्लॉट बुकिंग नहीं

सीएमओ डा. उप्रेती ने बताया कि घर-घर टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक जिले में 2100 दिव्यांगजन को टीका लगाया गया है। यदि किसी दिव्यांगजन को टीका लगना है तो उसके लिए मोबाइल फोन नंबर 9368530756 पर वाट्सएप या मैसेज भेजा जा सकता है। विभाग की टीम उसे घर जाकर टीका लगाएगी।

कोरोना टीकाकरण को कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग की जरूरत नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर से टीका लगवाया जा सकता है।  सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने सोमवार को चंदर नगर स्थित सीएमओ कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 94.24 फीसदी लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है।  14 लाख 27 हजार 997 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य है। जिनमें से 13 लाख 45 हजार 799 लोगों को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *