देहरादून। गुरुवार को निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंत्री लच्छू गुप्ता जी द्वारा बिंदाल पुल पर मीठे जल का वितरण किया गया। जिसमें लच्छू गुप्ता ने निर्जला एकादशी के बारे में बताते हुए कहा कि इसका संबंध महाभारत काल से है निर्जला एकादशी एक पुण्य का काम है। इस अवसर पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, कैंट विधायक हरबंस कपूर ने भी वहां पर लोगों को मीठे जल का वितरण किया और सबको निर्जला एकादशी की बधाई दी।
भाजपा महानगर के अध्यक्ष विनय गोयल ने निर्जला एकादशी पर सब को बधाई दी और कहा कि आज के दिन लोगों पानी पिलाने से बहुत ही पुण्य का लाभ मिलता है। भारतीय जनता पार्टी महानगर की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने निर्जला एकादशी के बारे में बताते हुए का कि आज जो व्यक्ति व्रत रखता है उसको पूरे साल की एकादशी का लाभ मिलता है। पर्व का दिन प्राप्त होता है इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस लोक में सुख यश और मोक्ष प्राप्त करने का यहां बहुत ही अच्छा साधन है।
इस अवसर पर पशु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रविंद्र कटारिया मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, जीएमएस मंडल के उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक, मंडल महामंत्री बबलू बंसल, राहुल चौहान, कविता चौहान, मंजू शर्मा, अरुण गोयल, डॉ दिनेश शर्मा, सुरेश कुमार, शिखा थापा, राजन गुप्ता, वैभव अग्रवाल, अमन गुप्ता, संतोष कोटियाल, सुमित पांडे, आशीष शर्मा, शुभम नेगी, अंकित अग्रवाल, सूरज बिष्ट, अमन जोशी, दीपक कुमार, मंजू शर्मा एवँ दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।