वेलिंगटन। न्यूजीलैंड पुलिस को क्राइस्टचर्च में एक खाली जगह से मंगलवार को एक संदिग्ध बम और गोला बारूद मिला। क्राइस्टचर्च में पिछले महीने मस्जिदों पर हुए हमले में 50 नमाजी मारे गए थे। पुलिस ने फिलिप्सटाउन में मंगलवार को तलाशी अभियान चलाया और वहां स्थित स्थानीय घरों को खाली करा लिया।
अभियान के दौरान एक संदिग्ध बम और गोला बारूद बरामद हुआ। पुलिस ने 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जॉन प्राइस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस ने क्राइस्टचर्च में न्यूकैसल मार्ग पर एक खाली जगह से संदिग्ध विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया।’’