उत्तराखंड में मंगलवार को 7029 लोगों के संक्रमित के नए केस, राज्य में 56,627 एक्टिव केस हो चुके हैं
राज्य के पहाड़ी जनपदों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां सौ से कम केस आए हो। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में 150 से 200 के बीच संक्रमित केस मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है। मंगलवार को 7029 लोगों के संक्रमित के नए केस आने के बाद अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए हैं। वहीं, राज्य के विभिन्न स्थानों में 85 मौतें भी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 56,627 एक्टिव केस हो चुके हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा दून में लगभग 2800 केस नए केस आए हैं। इसके साथ ही यूएसनगर में 833, नैनीताल में 819, हरिद्वार में 657 संक्रमित मरीज मिले हैं। पौड़ी जिले में भी रिकार्ड 513 नए आए हैं।
दून में अकेले 2789 लोग पाजिटिव आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। चूंकि संक्रमित मरीजों का सबसे ज्यादा दबाव दून में ही है। इस दौरान यदि कोई गंभीर स्थिति में आता है तो अस्पतालों में सामान्य बेड मिलने भी मुश्किल हो गया है।
मंगलवार को सबसे ज्यादा 24 मौतें सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में हुई हैं। इसके बाद जौलीग्रांट हिमालयन हास्पिटल में 12, ऋषिकेश एम्स में आठ, श्रीनगर मेडिकल कालेज में भी आठ, महंत इंद्रेश में सात जबकि मरीजों का सबसे ज्यादा दबाव झेल रहे दून मेडिकल कालेज में पांच लोगों को निधन हुआ।
1336 आईसीयू बनाए गए हैं कोविड मरीजों के लिए
9917 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं राज्य में