नेपाली आप्रवासियों पर सख्त हुई ट्रम्प सरकार

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने करीब 9,000 नेपाली आप्रवासियों को प्राप्त अस्थायी संरक्षण दर्जा को समाप्त करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने उन्हें देश छोड़ने या किसी और जगह पर जाने को कहा है।

मानवीय संकट और पर्यावरण संबंधी आपदा से जूझ रहे देशों के लोगों को अस्थायी संरक्षण दर्जा (टीपीएस) की सुविधा दी जाती है क्योंकि लोगों को इन कारणों से स्वदेश लौटने में दिक्कत पेश आती है। ट्रंप प्रशासन के इस निर्णय से 8,950 लोग प्रभावित होंगे। इनमें से 85 प्रतिशत न्यूयॉर्क में रह रहे हैं।

 नेपाल के ऐसे लोगों को या तो वापस लौटना होगा या उन्हें निर्वासित किया जाएगा। नेपाल के 8,950 आप्रवासियों को प्राप्त टीपीएस को खत्म करने का फैसला हालांकि 24 जून , 2019 से प्रभावी होगा। इस निर्णय को व्यवस्थित तरीके से लागू करने के लिए एक साल का समय दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *