देहरादून। कैंट पुलिस ने गांजे और चरस के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला से एक किलो से अधिक गांजा, जबकि अन्य आरोपियों से 227 ग्राम चरस बरामद की गई है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कैंट पुलिस शनिवार रात बिंदाल पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध शिवम रामकिशन निवासी प्रकाश नगर, गोविंदगढ़ और किशन निवासी राकेश ऑटो सर्विस सेंटर करोल बाग, दिल्ली को पकड़ा।
तलाशी लेने पर शिवम से 115 ग्राम और किशन से 112 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं उपनिरीक्षक ताजवर सिंह नेगी की ओर से चेकिंग के दौरान रेशमी उर्फ रेशमा पत्नी कपिल साहनी निवासी बिंदाल बस्ती को एक किलो 300 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह गांजे की खेप बिहार से लेकर आती थी। यहां पर गांजे को पुड़िया बनाकर बेचती थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।