नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए कराया नामांकन, कई मंत्री व विधायक मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत,शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत सहित कई अन्य लोग विधानसभा में मौजूद थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने मंगलवार को उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था।
मालूम हो कि भाजपा हाईकमान ने सोमवार देर रात बंसल के नाम का ऐलान कर दिया। वे बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष भी हैं और उन्हें कैबिनेट मंत्री स्तर की सुविधाएं हासिल हैं। भाजपा हाईकमान ने सोमवार रात करीब पौने दस बजे बंसल के नाम का ऐलान किया।
राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर भाजपा हाईकमान में दो दिन से मंथन चल रहा था। इस दौरान पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू व राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे के नाम की चर्चाएं चलीं लेकिन आखिरकार बाजी नरेश बंसल के हाथ लगी। बंसल लंबे समय तक प्रांतीय संगठन में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बंसल को राज्यसभा प्रत्याशी घोषित करने पर हाईकमान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को टिकट दिया। वे भाजपा की रीति-नीति को अच्छे से समझते हैं। इससे उत्तराखंड के भाजपाइयों में उत्साह का नया संचार हुआ है। मंगलवार को बंसल के नामांकन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद रहेंगे।