नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी बधाई

नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित,सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई

आयोग ने बंसल को निर्वाचन सार्टिफिकेट देने की हरी झंडी दे दी। अपराह्न करीब पौने चार बजे सीएम त्रिवेंद्र रावत, भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत आदि के साथ बंसल रिटर्निंग अफसर के कक्ष में पहुंचे, जहां बंसल को निर्विरोध निर्वाचित होने का सार्टिफिकेट दिया। इस दौरान सांसद राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, मंत्री हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, विधायक हरबंश कपूर आदि ने नवनिर्वाचित सांसद बंसल को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। निर्वाचन सार्टिफिकेट मिलने के बाद भाजपाइयों ने विधानसभा भवन के बाहर आतिशबाजी की और मुख्यालय तक स्वागत जुलूस निकाला। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बंसल के सिवाय अन्य किसी ने नामांकन नहीं कराया था। सोमवार अपराह्न तीन बजे जैसे ही नाम वापसी की तिथि खत्म हुई तो रिटर्निंग अफसर व विधान सभा सचिव मुकेश सिंघल ने निर्वाचन आयोग को ई मेल के जरिए इसकी जानकारी दी।

बंसल जैसे ही विधानसभा भवन के बाहर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं ने समर्थन में नारेबाजी करने के साथ ही आतिशबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में बलवीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे, वहां भी बंसल को जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रांतीय मंहामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, महामंत्री कुलदीप कुमार, कार्यालय सचिव कौस्तुभा नंद जोशी, सह मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के साथ ही विनय गोयल, राजकुमार गिरी, आदित्य चौहान, शेखर वर्मा, सीताराम भट्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके बाद बंसल और भगत ने शहर में पंडि़त दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरूष सरदार पटेल, संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर और उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बड़ोनी की मूर्तियों पर माल्यापर्ण किया। इससे पूर्व विस में पत्रकारों से बातचीत में नव निर्वाचित सांसद बंसल ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए वे  केंद्र व राज्य के बीच सेतु का काम करेंगे। उत्तराखंड की मां-बहिनों और शहीदों के सपनों को साकार करने की दिशा में ठोस पहल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *