नंदिता की फिल्म मंटो कांस में दिखाई गई

कान। मशहूर अफसानानिगार सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म ‘ मंटो ’ को आज 71 वें कान फिल्म महोत्सव में दिखाया गया। इस मौके पर सैले डेबुसी हॉल में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। अभिनेत्री नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कास्ट और प्रोडक्शन टीम के 23 सदस्य मंच पर आए। निर्देशक नंदिता ने इस मौके पर कहा कि मंटो 1940 से 50 के समय के बीच की फिल्म है लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में जो चल रहा है, यह उसके बारे में है।

उन्होंने कहा कि कान घर की तरह है और यह बेहद खुशी की बात है कि मेरी दूसरी फिल्म का प्रीमियर यहां हो रहा है। स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों में निर्देशक के पिता और मशहूर पेंटर जतिन दास भी मौजूद थे। स्क्रीनिंग के बाद नंदिता ने कहा, “मेरी फिल्म एक परिवेश में बनी हुई है लेकिन मुझे सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है। अगर आप भावनाओं का इस्तेमाल सही तरीके से कर पाते हैं तो फिल्म खुद ही दर्शकों के साथ जुड़ जाती है।”

यहां पर देखें फिल्म का टीजर: 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *