रायपुर (छत्तीसगढ़)। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के एक जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान आज घायल हो गया। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने पीटीआई बताया कि यह मुठभेड़ ओरछा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक जंगल में सुबह 10 बजे हुई। इलाके में सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीएएफ और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम गश्त पर थी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की टीम पर उग्रवादियों के एक समूह ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके चलते मुठभेड़ हुई। शुक्ला ने बताया कि सीएएफ के कांस्टेबल विनोद कुमार गोली लगने से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के शीघ्र बाद मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया और घायल जवान को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।