मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर हॉरर फिल्म निर्माता श्याम रामसे का बुधवार को निधन हो गया। वे 67 साल के थे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। श्याम रामसे ने 1980 और 90 के दशक में वीराना और पुरानी हवेली जैसी कई हॉरर फिल्में बनाईं थी।
श्याम, रामसे ब्रदर्स के नाम से मशहूर सात रामसे भाइयों में से एक थे, जो अपने पिता फतेह चंद रामसिंघानी के साथ विभाजन के वक्त कराची से मुंबई आए थे। श्याम का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर होगा।
श्याम के बड़े भाई तुलसी रामसे ने ‘वीराना’ बनाई थी, पिछले कुछ समय से वे उसके सीक्वल को बनाने की तैयारी कर रहे थे, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित भी थे। इससे पहले श्याम ने 1972 में बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म ‘दो गज जमीन के नीचे’ बनाई थी।