इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने आज कहा कि भारत के साथ जंग के लिये कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि दोनों परमाणु शक्तियां हैं। हालांकि, उसने चेतावनी दी कि शांति की उसकी इच्छा को उसकी कमजोरी के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिये। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने संवाददाता सम्मेलन में भारत पर 2018 की शुरूआत से अब तक 1077 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
गफूर ने कहा, ‘‘रक्षा और शांति की हमारी इच्छा को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिये। ’’ गफूर ने कहा, ‘‘युद्ध तब होता है जब कूटनीति विफल होती है।’’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय मुद्दों पर एक – दूसरे में संपर्क में रहे लेकिन भारत बातचीत से पीछे हट गया। उन्होंने कहा , ‘‘ भारतीयों को यह समझना चाहिये कि वे (भविष्य) में कहां जाना चाहते हें।’