मसूरी पहुंचे नसीरुद्दीन शाह ने साझा किया फिल्मों का इतिहास

मसूरी। बॉलीवुड अभिनेता एवं थियेटर आर्टिस्ट नसीरुद्दीन शाह पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशिक्षणरत आइएएस अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने थियेटर के उदय से लेकर हिंदी फिल्मों का इतिहास भी साझा किया।

फिल्म प्रशिक्षण संस्थान(एफटीआइ) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फिल्म एप्रीशिएशन कोर्स शनिवार को समाप्त हो गया। इस मौके पर नसीरुद्दीन शाह ने प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को उर्दू थिएटर और हिंदी सिनेमा के आपसी तालमेल की भी जानकारी दी।

साथ ही हिंदी सिनेमा में प्रयोग पर भी जोर दिया। एलबीएसए अकादमी में पहली बार तीन दिवसीय कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें 178 आइएएस प्रशिक्षु अधिकारी और दो रॉयल भूटान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *