मुंबई में मानसून, देरी से चल रही रेलगाड़ियां

मुंबई। दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरूआत हो गई है और महानगर मुंबई में भारी वर्षा हुई जिससे उपनगर में रेलगाड़ियों के परिचालन में विलंब हुआ। भारतीय मौसमविज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, कोंकण-ठाणे के इलाकों, अहमदनगर, परभनी तथा महाराष्ट्र के अन्य भागों में मॉनसून की शुरूआत की आज घोषण की। आईएमडी के उप निदेशक केएस होसालिकर ने कहा, ‘आज सुबह साढ़े आठ बजे तक उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई।’

एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण मध्य रेलवे के उपनगरीय खंडों पर ट्रेनें 10-12 मिनट की देरी से चल रही हैं। किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया है। मध्य रेलवे के पीआरओ सुनील उदासी ने कहा, ‘डाउन स्लो लाइन में आज सुबह एक दीवार का मलबा गिर गया।

इसे तत्काल साफ कराया गया और कुछ वक्त के लिए डाउन स्लो लाइन की ट्रेनों को फास्ट लाइन पर चलाया गया।’ उन्होंने कहा कि डरने वाली कोई बात नहीं है साथ ही यात्रियों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *