पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इस वक्त रांची हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते की अस्थायी बेल दी हुई है। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को यह जमानत मेडिकल के आधार पर दी गई है। आपको बता दें कि चारा घोटाले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू यादव की तबियत काफी समय से ठीक नहीं चल रही है और वो अब अपना इलाज कराने के लिए मुंबई जाने वाले हैं।
आपको बता दें कि लालू ने शनिवार सुबह कहा था कि उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है, जिसके बाद उन्हें पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पता चला कि उनका शुगर लेवल काफी हाई था , हालांकि उन्हें थोड़ी देर बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन डॉक्टरों ने उन्हं बेड-रेस्ट करने को कहा है, जिसके बाद अब खबर आ रही है कि लालू अब इलाज के लिए मुंबई जाएंगे।
आईजीआईएमएस के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट मनीष मंडल ने कहा कि लालू इस वक्त बहुत सारी स्वास्थ्य परेशानियों से गुजर रहे हैं, उन्हें किडनी, शुगर और हार्ट की बीमारियां हैं, जिनके इलाज के लिए अब वो मुंबई जा रहे हैं। आपको बता दें कि 6 हफ्तों के मेडिकल ग्राउंड पर मिली जमानत के दौरान लालू यादव मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में अपना इलाज करवा सकते हैं, ऐसा करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें अनुमति दी है। इससे पहले इसी साल लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल और दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में हो चुका है।