मुख्य आयोजन के दौरान परेड ग्राउंड के चारों तरफ से वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा। इस दौरान कई मार्गों का यातायात डायवर्ट रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी द्वारा झंडारोहण के आयोजन स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। सीओ अपने सर्किल में महत्वपूर्ण संस्थानों, सामरिक महत्व की इमारतों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर नियमित चेकिंग की व्यवस्था की। इसके अलावा मंगलवार शाम से ही जिले की सीमाएं सील कर चेकिंग शुरू कर दी गई थी।
यह पुलिस बल रहा तैनात
छह क्षेत्राधिकारी, 12 इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी, 44 उप निरीक्षक, कांस्टेबल 182, यातायात निरीक्षक तीन, उप निरीक्षक सात, मुख्य आरक्षी छह, कांस्टेबल 24 और क्यूआरटी की दो टीमें तैनात की गई।
यह रही पार्किंग व्यवस्था
-धर्मपुर, दर्शनलाल चौक और दून चौक से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क हुए।
-सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में खड़े हुए।
-पासधारक मीडियाकर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए गए।
-समस्त सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क हुए।
-आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस और कार्यक्रम में आने वाले बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं आदि के वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में पार्क हुए।