मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी फिक्‍स, दिसंबर में बनेंगी दुल्‍हन

नई दिल्‍ली। नीता और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इस साल दिसंबर में स्वाती और अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल से शादी करेंगी। शादी भारत में होगी। आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त रहें हैं और दोनों परिवारों के बीच चार दशकों पुराना दोस्ती का मजबूत रिश्ता है। आनंद पिरामल भारत की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पिरामल रियल्टी के संस्थापक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था। इसके बाद कपल ने अपने परिवारजनों के साथ लंच किया। आपको बता दें कि ईशा के जुड़वां भाई आकाश अंबानी भी इस साल के अंत तक श्लोका मेहता के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 24 मार्च को गोवा में आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया था। इसके बाद मुंबई में उनकी प्री-एंगेजमेंट पार्टी भी रखी गई थी।

कौन हैं आनंद पीरामल

आनंद पिरामल भारत की मशहूर रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पिरामल रियल्टी के संस्थापक हैं। इससे पहले उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए ‘पिरामल स्वास्थ्य’ की शुरुआत की थी। पीरामल स्वास्थ्य आज एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मरीज़ों का इलाज कर रही है। आनंद ‘इंडियन मर्चेंट चैंबर’ की युवा विंग के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। आनंद पीरामल ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

जियो और रिटेल बिजनेस में हैं ईशा अंबानी

ईशा रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल की बोर्ड मेंबर हैं। उन्हें बिजनेस में युवा संस्कृति को बढ़ावा देने का श्रेय जाता है। उनके पास येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और साउथ एशियन स्टडीज में स्नातक की डिग्री है और जून में स्टैण्डफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में अपना मास्टर पूरा कर लेंगी।

प्रपोज के बाद दोनों परिवार ने किया था लंच

आनंद ने महाबलेश्वर के एक मंदिर में ईशा को शादी का प्रस्ताव दिया। इस मौके से जुड़े दोपहर के भोजन के अवसर पर उनके माता-पिता – नीता, मुकेश, स्वाती और अजय- ईशा के ग्रेंड पेरेंट्स, कोकिलाबेन अंबानी और पूर्णिमाबेन दलाल, ईशा के जुड़वां भाई आकाश, छोटे भाई अनंत, आनंद की बहन नंदिनी, पीटर, अन्या, देव और अन्य परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *