Moto E7 होगा कंपनी का कम कीमत वाला स्मार्टफोन
कनाडा की वेबसाइट Freedom Mobile पर Motorola का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto E7 लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार यह केवल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। कीमत का खुलासा करते हुए बताया गया है कि इसे कनाडा में CAD 189 यानि लगभग 14,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
चर्चा है कि Motorola जल्द ही अपना नया लो रेंज स्मार्टफोन Moto E7 बाजार में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। लेकिन कंपनी की आधिकारिक घोषणा से पहले ही यह स्मार्टफोन कनाडा की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया, जहां इसके कई खास फीचर्स की जानकारी के साथ ही कीमत का भी खुलासा किया गया। इसके अलावा इस अपकमिंग स्मार्टफोन का हैंड्स-ऑन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इसके डिजाइन को दिखाया गया है।
Moto E7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Moto E7 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। लेकिन एक्सपेंडेबल स्टोरेज के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।
लीक्स के अनुसार कंपनी Moto E7 को Qualcomm Snapdragon 632 चिपसेट पर पेश कर सकती है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित होगा। सामने आई लाइव इमेज में फोन के दो कलर वेरिएंट को शो किया गया है। इसके अलावा इमेज को देखकर स्पष्ट होता है कि इसका टॉप और बॉटम बेज़ेल होगा। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। अन्य फीचर्स के बारे में जानने के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।