उत्‍तराखंड में युवा वर्ग में फैल रहा सबसे अधिक कोरोना संक्रमण

उत्‍तराखंड में युवा वर्ग में फैल रहा सबसे अधिक कोरोना संक्रमण

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कोरोना संक्रमण के आंकड़े साझा किए। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2021 के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-संजीवनी पोर्टल के जरिये मंगलवार को 1200 व्यक्तियों ने परामर्श लिया। इस पोर्टल के जरिये अभी तक 26 हजार व्यक्ति परामर्श ले चुके हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 23 से घटकर 15 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। प्रदेश में बुधवार को 35 हजार से अधिक व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। वर्तमान में प्रदेश की कोरोना जांच की दर राष्ट्रीय जांच दर से दोगुना है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर युवाओं पर भारी पड़ रही है। कुल मामलों में से 20 से 49 आयुवर्ग के 64.6 प्रतिशत व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं पुरुषों की तुलना में महिलाओं में संक्रमण की दर कम है। प्रदेश में संक्रमित होने वालों 61.8 फीसद पुरुष हैं, तो 38.2 प्रतिशत महिलाएं इससे संक्रमित हुई हैं।

पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा ने बताया कि कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई लगातार जारी है। बीते रोज ऊधमसिंह नगर में एक फर्जी आरटीपीसीआर लैब में छापेमारी कर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा एंबुलेंस से अधिक किराया लेने पर भी कार्यवाही की गई। उन्होंने जनता से अपील की कि निजी अस्पतालों में ओवरचार्जिंग की शिकायत पर पुख्ता सुबूत दिए जाएं। पुलिस उपमहानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ गांवों में जाकर आवश्यक दवाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही जनजागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य कर रही है।