मोदी ने चार साल में एक बार भी नहीं किया यह काम !

नयी दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक संवाददाता सम्मेलन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि मोदी ने पिछले चार वर्षों में एक बार भी मीडिया के सवालों का सामना नहीं किया। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बेंगलुरू में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रेस से मिलकर अच्छा लगा। समय के अभाव के कारण मैं सबके सवाल नहीं ले सका, इसके लिए माफी चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने चार साल में एक बार भी संवाददाता सम्मेलन नहीं किया। मैं आगे और संवाददाता सम्मेलन करता रहा रहूंगा।’’

इससे पहले, राहुल गांधी ने बेंगलुरू में कहा कि उनके मौका आने पर प्रधानमंत्री का पद संभालने का इरादा जाहिर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का उन पर हमला सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। राहुल ने हाल ही में कहा था कि यदि उनकी पार्टी 2019 के आम चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे जिसके बाद मोदी ने उनकी आलोचना की थी।
मोदी का उन पर हमला सिर्फ ध्यान भटकाने का तरीका: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी मंशा जाहिर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उन पर हमला सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे राहुल ने अपना दौरा समाप्त करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चुनाव राहुल पर नहीं है। मैंने अब प्रधानमंत्री से निपटना सीख लिया है। जब वह जवाब नहीं दे पाते, वह भटका देते हैं।’’
राहुल ने हाल ही में कहा था कि यदि इस बार उनकी पार्टी 2019 के आम चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में ऊभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनेंगे जिसके बाद मोदी ने उनकी आलोचना की थी। मोदी ने अपनी एक चुनावी रैली में अचरज जताया था कि क्या देश इस पद के लिए इतने ‘‘अपरिपक्व तथा नामदार’’ नेता को कभी स्वीकार करेगा। इस बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में राहुल ने कहा कि मोदी को उनमें ‘खतरा’ दिखाई देता है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के अंदर गुस्सा है … उन्हें सबके प्रति गुस्सा है , सिर्फ मैं ही नहीं … उन्हें मुझमें खतरा दिखाई देता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *