मोबाइल, टीवी, फ्रिज-लैपटॉप और स्टेशनरी 20 अप्रैल से ऑनलाइन खरीद सकेंगे

यह स्पष्टीकरण केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जारी संशोधित गाइडलाइन के एक दिन बाद आया। एक अधिकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल से बिक्री शुरू होगी लेकिन कंपनियों की डिलीवरी वैन को आवाजाही के लिए प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी।

केंद्र सरकार ने कहा है कि 20 अप्रैल से मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज लैपटॉप और स्टेशनरी की ऑनलाइन खरीदारी कर सकेंगे। सरकार ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इनकी बिक्री को मंजूरी दी है।

दरअसल, गृह मंत्रालय ने पहले जो गाइडलाइन जारी की थी, उसमें सिर्फ खाने-पीने की वस्तुएं, दवाएं और चिकित्सा उपकरणों समेत आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को ही मंजूरी दी गई थी।
उत्तर प्रदेश प्रदेश में 11 तरह के उद्योगों को चलाने की सशर्त अनुमति, स्टील, रिफाइनरी, सीमेंट, रसायन, उर्वरक, कपड़ा व चीनी मिलें शामिल।
हरियाणा: निर्माण कार्य और ढाबे शुरू होंगे।
राजस्थान: ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पादन शुरू।
बिहार: 27 जिलों में राहत, जहां एक भी मरीज नहीं।
मध्यप्रदेश: इंदौर, भोपाल, उज्जैन छोड़कर पूरे राज्य में किराना दुकानें खुलेंगी।

बीमा प्रीमियम अब 15 मई तक चुकाएं
केंद्र सरकार ने बीमा धारकों को राहत देते हुए स्वास्थ्य व वाहन बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के लिए 15 मई तक का समय दिया है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा, यह छूट उनके लिए है, जिनके नवीनीकरण की तारीख 25 मार्च से तीन मई के बीच की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *