मिशन मंगल पोस्टर विवाद पर तापसी ने दिया बड़ा बयान

मुंबई। फिल्म “मिशन मंगल” के पहले पोस्टर में अभिनेता अक्षय कुमार को महिला सहकर्मियों के मुकाबले ज्यादा जगह दिये जाने को लेकर उपजे विवाद के बीच अभिनेत्री तापसी पन्नू ने आलोचकों को सीधा संदेश देते हुए कहा कि स्टार वैल्यू एक “क्रूर सच्चाई” है और इसे स्वीकार करना चाहिए। इस फिल्म में तापसी ने कृतिका अग्रवाल नाम की वैज्ञानिक की भूमिका अदा की है जो मंगल की कक्षा में यान भेजने के भारत के मिशन का नेतृत्व कर रही महिलाओं में से एक थीं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार ने राकेश धवन नाम के वैज्ञानिक की भूमिका अदा की है। धवन इस मिशन के प्रभारी थे। 10वें जागरण फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री ने कहा कि स्टार वैल्यू एक क्रूर सच्चाई है और उसे हमें स्वीकार करना चाहिए और फिर सोचना चहिए कि इस पर सवाल करने का कोई मतलब नहीं है। इस सच्चाई को बदलने की वजह बनें।’’

जागरण फिल्म महोत्सव रविवार को समाप्त हो गया। ‘मिशन मंगल’ का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है। यह फिल्म इसरो के उन वैज्ञानिकों के जीवन पर है जो भारत के पहले अंतरग्रहीय मिशन, मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) का हिस्सा थे। इसे इसरो ने 2013 में प्रक्षेपित किया था। अभिनेत्री ने कहा कि अगर फिल्म में महिला कलाकार विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और वह खुद भी नहीं होती तो भी फिल्म अच्छी कमाई करती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *