उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, दो जून तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
दून में रविवार को बारिश की संभावना है। शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह दून में झमाझम बारिश से शनिवार को तापमान में कुछ कमी आई। दिन का कुल तापमान 32.2 रहा। जो सामान्य से 3 डिग्री कम था।
मौसम विभाग में प्रदेश में दो जून तक बारिश, बर्फबारी और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में अगले कुछ दिन बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। देहरादून समेत, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ, चम्पावत में कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में चालीस किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, बारिश व चालीस किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
मौसम केन्द्र ने केरल में 31 मई से दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय होने का अनुमान लगाया है। उत्तराखंड में बीस जून के बाद मानसून आने की संभावना है।