देहरादून। होटल लॉर्ड्स देहरादून में एसएस क्रिएसन की ओर से सेव वाटर सेव लाइफ थीम के साथ रॉयल मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। जहाँ आयोजित कार्यक्रम में मीना गुप्ता ने मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता, वही अमन शर्मा ने मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब अपने नाम किया।
इसके अलावा महिला वर्ग में अमरपालि बडोडेकर फर्स्ट रनरअप और नेहा सेकेंड रनरअप रही। पुरूष वर्ग में रोहन थापा फर्स्ट रनरअप और तारिक खान सेकेंड रनरअप रहे। ग्रैंड फिनाले में भाग ले रहे 24 मॉडल ने परिचय चरण के अलावा कुल तीन राउंड में अलग-अलग परिधानों के साथ प्रतिभाग किया।
इसके बाद फाइनल राउंड में पहुंचे मॉडल्स का जज ने आकलन किया। इस शो को फैशन डिजाइनर सूफी साबरी ने डायरेक्ट किया। जबकि अक्षत वर्मा आयोजक रहे। पायल साहू मिस इंडिया 2019, सलमान शेख मिस्टर इंडिया 2019, अनु डागर व नेहा मनचंदा अदा मिसेज इंडिया 2019 ने जज की भूमिका निभाई। आयोजक अक्षत वर्मा ने बताया कि यूथ को पानी बचाने को लेकर जागरूक करने के लिए ही इस शो की थीम ही सेव वाटर सेव लाइफ रखा गया है।