उत्तराखंड की राजधानी में शनिवार व रविवार भी खुलेगा बाजार
शनिवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने यह ऐलान किया। राज्य में अभी सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही दुकानें खोलने का प्रावधान था।
उत्तराखंड में अब बाजार और मोहल्लों की दुकानें रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। वहीं, लोग मार्निंग वॉक भी बे रोक टोक कर सकेंगे। सरकार ने दून में दो दिवसीय लॉकडाउन की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया है।
अब इसे रात आठ बजे तक कर दिया है। सीएम ने कहा कि केंद्र की गाइड लाइन में रात नौ बजे तक बाजार खोलने की अनुमति है, लेकिन राज्य सरकार ने फिलहाल आठ बजे तक खोलने का निर्णय लिया है।
राज्य के पांबद क्षेत्रों के बाजार या दुकानों पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सुबह सात बजे तक लॉकडाउन होने से मार्निंग वाक करने वाले अभी बंधन समझ रहे थे और इसके बाद ही मार्निंग वॉक पर निकल रहे थे।
इससे भीड़-भाड हो रही थी। कई जिलों से ऐसी शिकायतें भी मिल रही थी। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब लोग सुबह पांच बजे से मार्निंग वॉक कर सकते हैं, उन्हें रोका नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि देहरादून सब्जी मंडी में पूर्व में एक साथ कोरोना के कई पॉजिटिव केस आ गए थे। चेन तोड़ने के लिए दून में शनिवार और रविवार दो दिन के लिए लॉकडाउन किया गया था।
चूंकि, अब यह चेन टूट गई है और काफी समय से वहां से कोई केस नहीं आया है, ऐसे में डीएम देहरादून को दो दिवसीय लॉकडाउन को अनलॉक करने के निर्देश दे दिए हैं।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्राइवेट लैब में कोरोना सैंपल जांच 2400 रुपये में होने से लोगों को राहत मिली है। पहले यह जांच 4,500 रुपये में हो रही थी।