लॉकडाउन से जुड़े कई प्रस्ताव लाए जाएंगे, उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आज
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
लॉकडाउन के दौरान शुरू होने वाली आर्थिक गतिविधियों के लिए राज्य सरकार केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी। इन प्रस्तावों को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होना तय है।
प्रदेश सरकार ग्रीन जोन वाले जिलों में धार्मिक पर्यटन शुरू करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी। आज होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर चर्चा होनी तय मानी जा रही है।
चारधाम यात्रा को राज्य के भीतर शुरू करने को लेकर प्रस्ताव
इसी के तहत चारधाम यात्रा को राज्य के भीतर शुरू करने को लेकर प्रस्ताव भेजा जा सकता है।
सरकार यह तय करेगी कि यात्रा को किस स्वरूप में शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए रोजगार गारंटी योजना शुरू करने को मंजूरी मिल सकती है।
मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों के लिए योजना लाने की तैयारी है। शराब कारोबारियों की एक्साइज फीस का मसला भी बैठक में आ सकता है।