मंदसौर पर चुप क्यों हैं जया बच्‍चन : अमर सिंह

लखनऊ। सपा से निष्‍कासित राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह ने एक बार फिर से अपनी बड़ी भाभी जया बच्चन पर निशाना साधा है। बेबाक बयानों के लिए मशहूर अमर सिंह ने कहा कि संसद में निर्भया के लिए आंसू बहाने वाली जया बच्चन आखिर मंदसौर कांड पर चुप क्यों हैं, अमर सिंह ने इस संदर्भ में एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि आप आखिर मंदसौर में हुए दर्दनाक कांड के लिए आवाज क्यों नहीं उठा रही हैं, अरे एमपी की घटना है , आपके मायके की, आपको तो आगे आना चाहिए।

इसके साथ ही अमर सिंह ने ये भी कहा कि सेलिब्रेटी अब ऐसी घटनाओं के लिए आगे नहीं आ रहे हैं, ना ही वो कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और ना ही वो प्रोटेस्ट कर रहे हैं, बहुत सारे सेलिब्रेटी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए।

Amar Singh MP

@AmarSinghTweets

Nirbhaya rape incident evoked lot of awakening & sympathy about rape victims. Celebrities came forward & Mrs Jaya Bachchan even cried in parliament. Including her & the entire celebrity clan is quite on brutal rape of an minor in @SrBachchan

अमर सिंह ने सवाल किया कि जया जी क्‍या आपके आंसू सूख गए हैं। निर्भया के लिए आप रोईं और चिल्‍लाई थीं, अब मंदसौर के लिए भी चिल्‍लाइए। अपने बिरादरी के लोगों से कहिए, अपनी बहू से कहिए जो राष्‍ट्रीय सिलेब्रेटी हैं। अपने पति को कहिए जो बिग बी हैं। इससे एक माहौल बनेगा। सिलेक्टिव होकर केवल प्रचार के लिए रोना ठीक नहीं है। आंसू अगर बह रहे हैं तो निर्भया के लिए भी बहें और मंदसौर की मासूम बच्‍ची के लिए भी बहें। आंसू सूखे नहीं।

 

गौरतलब है कि एमपी के मंदसौर में एक मासूम बच्‍ची को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आप जानकर सन्‍न रह जाएंगे कि दरिंदों ने बच्ची के साथ न केवल बलात्कार किया, बल्कि हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थी, उन्होंने मासूम बच्ची के प्राइवेट भाग को नुकसान पहुंचाने के लिए उसमें रॉड या लकड़ी जैसी कोई चीज भी डाली थी, 8 साल की बच्ची को स्कूल की छुट्‌टी के बाद स्कूल गेट से आरोपी इरफान लड्‌डू खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था, तब से वो लड़की लापता थी, उसके एक दिन बाद वह लहूलुहान हालत में झाड़ियों के बीच पड़ी मिली थी। इरफान उर्फ भय्यू खां ने उसका गला रेतने की भी प्रयास किया था।

 

लड़की को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वो कई दिनों तक आईसीयू में रही, फिलहाल अभी उसकी हालत में सुधार है और उसे नार्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन वो अभी भी दहशत और दर्द में हैं, उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं, वो नींद से जाग जाती है और चिल्लाने लगती है। मंदसौर में हुए इस अपराध की वजह से लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है, लेकिन ये गुस्सा एक सीमित वर्ग तक ही है और इसी वजह से अमर सिंह ने कहा कि इस मसले पर सिलेब्रेटी आवाज नहीं उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *