लंदन। ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने शराब कारोबारी विजय माल्या को थोड़ी राहत देते हुए उसे भारत के हवाले किए जाने के आदेश के खिलाफ अपील की अनुमति दे दी। न्यायालय का यह फैसला भारत के लिए एक झटका हो सकता है। माल्या को भारत में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है और भारतीय जांच एजेंसियों की अर्जी पर लंदन की निचली अदाल ने उनके प्रत्यर्पण का आदेश दिया है। न्यायालय के इस फैसले से माल्या के प्रत्यर्पण में देरी तो होगी ही साथ ही साथ माल्या खुद को बेगुनाह सबित करने के लिए अब नए-नए हथकंडों का इस्तेमाल कर सकेगा।
रॉयल कोर्ट आफ जस्टिस की दो सदस्यीय पीठ ने प्रत्यर्पण के खिलाफ माल्या की ओर से पेश दलीलों को सुना। दलीलें सुनने के बाद अदालत ने माल्या को भारत के हवाले किए जाने के आदेश के अपील की अनुमति दी। पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि माल्या को प्रत्यर्पित किए जाने के बारे में वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की जज एम्मा आर्बुथनॉट ने अपने फैसले में जो निष्कर्ष रखे हैं उनमें से कुछ के खिलाफ तर्क दिए जा सकते हैं।
फरवरी में ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद ने शराब कारोबारी विजय माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था। उन्होंने माल्या को भारतीय अधिकारियों के हवाले किए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इससे पहले लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने 10 दिसंबर 2018 को कहा था कि 63 साल के कारोबारी माल्या को भारतीय अदालतों के समक्ष जवाब देना होगा। ब्रिटेन सरकार का यह फैसला मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत मानी जा रही थी। बाद में ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ माल्या ने अपील की थी।
न्यायालय द्वारा अपने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील की अनुमति देने के फैसले के बाद माल्या ने कहा कि मेरी बात सही ठहरायी गयी है। माल्या ने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं। माल्या ने साथ ही भारतीय बैंकों की बकाया राशि चुकाने की अपनी पेशकश को दोहराया। माल्या ने कहा, ‘‘मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ये आरोप असत्य हैं। गढ़े गए हैं और इनका कोई आधार नहीं हैं। मेरा मानना है कि मेरी बात सही ठहरायी गयी है।’’ उन्होंने कहा कि मैं अब भी चाहता हूं कि बैंक अपना पूरा पैसा ले लें, उनको जो करना है करें, मुझे शांति से रहने दें। माल्या यह भी कहते है कि वह अपने कर्मचारियों का बयाका वेतन भी चुकता करेंगे। इससे पहले माल्या ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको ‘पोस्टर बॉय’की तरह इस्तेमाल करना बंद किया जाए।