यरुशलम। इजराइल की एक सैन्य अदालत ने “आतकंवादी” संगठन को सैकड़ों डॉलर देने की आरोपी एक तुर्की महिला पर आरोप तय किए। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इब्रू ओज्कान को इजराइल के बेन गुरिओन हवाईअड्डे पर 11 जून को हिरासत में लिया गया था जब वह देश छोड़कर अपने देश जाने की फिराक में थी।
इजराइल के शिन बेट सुरक्षा सेवा ने बताया कि ओज्कान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकने और एक आतकंवादी संगठन से संबंध रखने के संदेह में गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि महिला ने संगठन को सैकड़ों डॉलर और फोन चार्जर मुहैया कराए।
हालांकि उस संगठन का नाम नहीं बताया गया जिससे महिला के संबंध बताए गए लेकिन इजराइली मीडिया की खबर के मुताबिक यह पैसा इस्लामी संगठन हमास को जाना था।