सोल। भारतीय महिला हाकी टीम ने आल राउंड प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में आज यहां अपने से ऊंची रैंकिंग की कोरियाई टीम पर3-1 से जीत दर्ज की। दुनिया की दसवें नंबर की टीम ने इस तरह सीरीज में3-1 की अजेय बढ़त बना ली है और इसका अंतिम मैच रविवार को खेला जायेगा। पहले क्वार्टर में गुरजीत कौर( दूसरे मिनट) और दीपिका(14) ने गोल कर भारत को2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद पूनम रानी ने47 वें मिनट में मैदानी गोल दागा। मेजबानों के लिये मि हुन पार्क ने57 वें मिनट में सांत्वना गोल किया।
मैच के शुरू में भारत ने दक्षिण कोरियाई डिफेंस पर दबाव बना दी और दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिसे गुरजीत कौर ने गोल में तब्दील किया। दक्षिण कोरिया को हालांकि चौथे ही मिनट में बराबरी करने का मौका मिला लेकिन पेनल्टी कार्नर का यह शाट वाइड निकल गया। भारतीय गोलकीपर स्वाती ने10 वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर का बचाव किया।
भारत ने14 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिस पर दीपिका ने गोल कर टीम को पहले क्वार्टर में2-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमें मौके जुटाती रहीं लेकिन कोई भी प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को पस्त नहीं कर सकीं। हाफ टाइम तक भारत की दो गोल की बढ़त बरकरार रही। तीसरे क्वार्टर में भी यही हाल रहा, मेजबान टीम ने इसमें कई प्रयास किये लेकिन भारतीयों ने तीसरा गोल कर दबदबा बना लिया। वंदना कटारिया के पास पर पूनम रानी ने47 वें मिनट में गोल दागा। हालांकि मेजबान ने57 वें मिनट में मि हुन पार्क ने सांत्वना गोल किया।